मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
अज्ञात चोर गिरोह ने पीरा गाँव में रात्रि को चार घरों के ताले काटकर चोरियाँ की

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में आये दिन अज्ञात चोर गिरोह सक्रिय होकर किसी गाँव को निशाना बनाकर एक साथ कई घरों में चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाता है पीरा गाँव में रात्रि को एक साथ चार घरों के ताले काटकर सोने चाँदी के जेवर सहित 80 हजार रुपए नगदी ले गए लक्ष्मी बाजपेयी, मुन्ना साहू, रामकृपाल रैकवार, नन्नू अहिरवार, पीरा के घरों से अज्ञात चोर गिरोह सोने चाँदी के जेवर नगदी चोरी करके भाग गए।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)