महाविद्यालय में “व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कला तथा कम्प्यूटर कौशल, विषय पर सेडमैप द्वारा अल्पावधि रोज़गारोंन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारम्भ

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ,म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मध्य प्रदेश (CEDMAP) द्वारा आयोजित “अल्पावधि रोज़गारोंन्मुखी प्रशिक्षण'” का शुभारम्भ किया गया।
यह प्रशिक्षण दिनांक 28 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम में सेडमैप ज़िला समन्वयक श्री एन. एस. तोमर उपस्थित रहे , अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. सिन्हा द्वारा की गई। प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती जी के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई । प्राचार्य जी ने प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की बात कही, साथ ही सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री आकृति खरे ने प्रशिक्षण की रूपरेखा को विस्तृत रूप से समझाया। सेडमैप जिला समन्वयक श्री एन. एस. तोमर जी ने भी प्रशिक्षण का महत्वत्त एवं उपयोगिता को विस्तृत रूप से समझाया। प्रशिक्षण में सुश्री स्वाति जैन, सुश्री सुमन कुमारी, सुश्री रजनी चौदहा,श्रीमती सुप्रिया जैन, श्रीमती आस्था दुबे,श्री बृजेंद्र सिंह दांगी,श्री बृजलाल अहिरवार,श्री आदर्श सोनी,श्री नीलेश दुबे,श्री राजीव दुबे, डॉ.सौरभ पटेल के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री आकृति खरे ने किया तथा आभार सुश्री ममता अहिरवार ने माना।