3 साल से लटका लवकुशनगर बाईपास निर्माण का रास्ता हुआ विधायक के प्रयासों से साफ

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के लवकुशनगर बाईपास निर्माण कार्य के तहत मुआवजा राशि न मिलने के कारण भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी और कई वर्षों से निर्माण कार्य अटका हुआ था।
मामले को संज्ञान में लेकर राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने विधानसभा में याचिका के माध्यम से यह मुद्दा उठाया जिस पर सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6.64 करोड़ की राशि स्वीकृति कर दी गई,इस राशि से किसान को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि यह पूरा निर्माण कार्य लगभग 54 करोड़ की लागत से पूर्ण होना है, अब राशि स्वीकृत होने से जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। लवकुशनगर में बनने जा रहे इस बाईपास से लोगों को बड़े स्तर पर राहत मिलेगी। क्षेत्र के लोगों ने राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।











