मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

तेज रफ्तार चार पहिया वाहन नें मोटरसाइकिल को मारी टक्कर वाहन चालक गंभीर

गढ़ाकोटा रिपोर्टर। एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन नें दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सबार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद दे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 173 बी एन एस एसके तहत जिला सागर थाना गढ़ाकोटा मैं दिनांक 6.3.2025 को ममता अहिरवार पिता लल्लू अहिरवार निवास भगत सिंह वार्ड गढ़ाकोटा से के बताएं अनुसार

प्रथम सूचना दर्ज कराई गई जिसमें उन्होंने बतलाया कि मैं भगत सिंह बार्ड गढ़ाकोटा में रहती हूं घरू कामकाज करती हूं दिनांक 6/3/25 की शाम करीब 7:00 बजे की बात है मैं अपने घर पर थी तभी मुझे बलराम जाटव का फोन आया कि तुम्हारे भाई प्रदीप का ग्राम खेजरा में एक्सीडेंट हो गया है।

मैं तुम्हारे भाई प्रदीप को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गढ़ाकोटा ले जा रहा हूं तुम लोग सरकारी अस्पताल गढ़ाकोटा आ जाओ तो मैं और मेरे पिता लल्लू अहिरवार सरकारी अस्पताल गढ़ाकोटा गए जहां जाकर देखा कि भाई प्रदीप सरकारी अस्पताल में थे प्रदीप अहिरवार ने मुझे बताया कि मैं पथरिया से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एन,एल 1170 पल्सर से घर गढ़ाकोटा वापस आ रहा था तभी शाम करीब 6:00 बजे ग्राम ग्राम खेजरा के फेरन जाटव के घर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक फोर व्हीलर कार के चालक ने अपनी कार तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी।

जिससे मैं गिर गया टक्कर लगने से मेरे सिर में बाएं हाथ में बाएं पैर में एवं दाहिनी आंख में गंभीर चोटें आई कर चालक थोड़ी देर के लिए वाहन सहित रुक तो मैंने उसे चार पहिया वाहन का नंबर एमपी 34 जेड,डी 1039 था याद कर लिया,फिर मैं इलाज के लिए बलराम जाटव एव आमिर के साथ सरकारी अस्पताल गढ़ाकोटा आया भाई प्रदीप अहिरवार को डॉक्टर साहब ने प्राथमिक उपचार कर सागर रेफर कर दिया बीएमसी में भर्ती कराकर सरकारी अस्पताल गढ़ाकोटा के कागज लेकर थाना गढ़ाकोटा रिपोर्ट करने पहुंची मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चार पहिया चालक द्वारा टू व्हीलर चालक प्रदीप अहिरवार को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button