विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कल: अख़बार वितरकों के लिए पहली बार विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भोपाल। अल सुबह घरों में अखबार पहुंचाकर हमारी दिनचर्या के अहम हिस्से में शामिल रहने वाले अखबार वितरकों के लिए विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज विशेष स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह , हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न जांच एवं उपचार निशुल्क दिया जाएगा । साथ भी आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। ये पहली बार है कि अखबार वितरकों के लिए स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। शिविरों में दोपहर 12:00 से शाम 5::00 बजे तक सेवाएं दी जाएंगी। शिविर में परिजन भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते हैं।


इन 6 जगहों पर आयोजित होंगे शिविर-
1. 12 दफ्तर जवाहर चौक ,
2. सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार,
3. दैनिक भास्कर कार्यालय,
4. नादरा बस स्टैंड बिल्डिंग,
5. स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला बैरागढ़,
6. गणेश गैलेक्सी अयोध्या बायपास।
17 मई को ही दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक नगर निगम कर्मियों और शाम 5:00 बजे से सिटी बस चालकों और बस कंडक्टर्स के लिए आई एस बी टी परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। सिटी बसों की डिपो में वापसी शाम के समय होती है, इसलिए बस चालकों और कंडक्टर्स की सुविधा को देखते हुए देर शाम तक शिविर चलेंगे।

इस अवसर पर जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जांच, परामर्श एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। इस वर्ष यह दिवस “अपने रक्तचाप की जांच करवाएं, इसे नियंत्रित करें, लंबा जीवन जियें “ की थीम पर मनाया जा रहा है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में 17 मई से 16 जून तक जागरूकता माह आयोजित होगा। इस दौरान जिले में निरंतर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।

शिविर आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि रोज सुबह हमारे घर आने वाले अखबार वितरक हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा है। इसके बावजूद हम लोगों में से अधिकांश ने इनको सम्भवतः देखा भी ना हो। इसी तरह सिटी बसेस से हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाने वाले ड्राइवर्स और कंडक्टर्स भी हमारे दैनिक जीवन से जुड़े हुए हैं। इन लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण, नियमित फॉलोअप एवं उपचार के उद्देश्य से विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में ये शिविर लगाये जा रहे हैं। उच्च रक्तचाप की बीमारी प्रायः सभी उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। इन विशेष शिविरों में परिजन भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।











