युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश। शहडोल जिले के सोहागपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिश के अनुसार युवक किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में रहता था। जिसकी वजह से अब उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
पुलिस मौके पर पहुंची-
जानकारी के अनुसार ऊपर टोला कुदरी रोड थाना सोहागपुर का रहने बाला सुभाष बैगा पिता राम लाल बैगा ने अपने घर में कमरे के अन्दर साड़ी से फांसी लगा ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की बहन किसी काम से जब कमरे के अंदर दाखिल हुई थी, तो उसने सुभाष को फंदे पर झूलता हुआ देखा। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पतला भेजवा दिया है।