पुलिस ने योजना बनाकर हत्या का प्रयास करने वाले महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
घरेलू विवाद के कारण चचेरे भाई से बदला के लिए महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश

छतरपुर। विगत चार दिन पूर्व थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायल को उपचार हेतु चिकित्सीय केंद्र पहुंचाया गया। पीड़ित के कथनों एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर थाना राजनगर में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर क्षेत्र में आवागमन करने वाले संदिग्ध की जानकारी एकत्र की गई। तकनीकि साक्ष्य एकत्र एवं जिला छतरपुर, पन्ना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
पुलिस टीम ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो संदेहियों को अभिरक्षा में लिया एवं बारीकी से पूछताछ की गई। उक्त घटना हेतु पीड़ित की चचेरी बहन ने पारिवारिक विवाद के चलते बदला लेने हेतु अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
घटना को अंजाम देने वाले-
1. कलावती पिता हल्कू आदिवासी
2. दीपक यादव पिता जमुना यादव निवासी ग्राम देवरा भापतपुर थाना अजयगढ़ जिला पन्ना
3. सोनू उर्फ सुरेंद्र पिता जय सिंह तोमर निवासी ग्राम शब्दुआ थाना अजयगढ़ जिला पन्ना
को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन कीमत करीब एक लाख रुपये बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। पीड़ित का उपचार चल रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उनि सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी गोयरा उनि संजय पाण्डेय, साईबर सेल प्रभारी उनि किशोर कुमार पटेल, उनि मनभरन सिंह, उनि कन्हैयालाल दाहिया, सउनि रामरतन गोस्वामी, सउनि सैयद समीमुलहक , प्रआर सूर्यप्रकाश बाजपेयी, विक्रम रेले, हेमराज यादव, आर. संजय सिहं, शिवकुमार पाल, प्रभात द्विवेदी, शत्रुघन कुशवाह , शेख आसिफ, धीरेन्द्र पटेल, राजाराम,नारायन, मआर अनीता सिंह, नीतू गर्ग , साइबर से प्रआर किशोर रैकवार, आर विजय सिंह , धर्मराज पटेल , मंयक , राजीव , अभय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











