जनपद एवं निकायों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाएं: कलेक्टर
निम्न प्रगति वाली पंचायतों एवं निकायों में पीसीओ, एडीईओ, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी एवं आशा वर्कर की ड्यूटी लगाने के निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में गुरूवार को 70 प्लस आयुष्मान कार्ड में प्रगति की जनपद एवं निकायवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर आयुष जैन, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता सहित जनपदों के सीईओ, निकायों के सीएमओ, ब्लॉक बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैसवाल ने समग्र आईडी के अनुसार लोगों के बीओसीडब्ल्यू एवं उत्कर्ष अभियान के तहत बनाए गए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड की जनपद एवं निकायवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद छतरपुर अंतर्गत सुकवा, बगौता, धौरी, देरी की बॉटम की 20 पंचायतों में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कार्य में फोकस करते हुए पीसीओ, एडीईओ, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी एवं आशा वर्कर की ड्यूटी लगाएं एवं 4-4 पंचायतों के 5 सेक्टर ऑफिसर जिसमें दूसरे विभागों के अधिकारी को लगाकर एसडीएम के आदेश के माध्यम से ड्यूटी लगाकर कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि पंचायतों में जाकर मॉनिटरिंग करें और कार्ड बनवाएं।
कलेक्टर ने समस्त सीईओ, सीएमओ, बीएमओ, वीसीएम को निर्देशित किया कि 7 दिवस के अन्दर निम्न प्रगति वाली 20 पंचायतों एवं निकायों की लाईन लिस्ट तैयार करें। जिसमें बने हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं न बने हुए लोगों के आयुष्मान कार्डधारी का नाम सहित कारण दर्ज कर जानकारी एकत्रित करें। जिसमें मृत व्यक्ति, पलायन हुए लोग, केवायसी समस्या आदि की जानकरी एक्सेल सीट में बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इसी क्रम में जनपद लवकुुशनगर के बीएमओ एवं सीईओ को पीरा, गुढाकलां, ज्योराहा पंचायत की बहुत कम कार्ड बनाने की प्रगति पर स्पष्टीकरण लेते हुए सीएचओ की ड्यूटी अभियान मेें न लगाने पर नाराजगी व्यक्त की और ड्यूटी लगाते हुए स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिनके कार्ड बन नहीं सकते उनकी ज्वाइंट लिस्ट तैयार करें और लाईन लिस्टिंग तैयार कर नाम के आंगे जिनके कार्ड नहीं बने हैं उनका कारण लिखें। साथ ही कलेक्टर ने पोर्टल के डाटा एवं पंचायत और निकाय के डाटा के गैप में समग्र से बने 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की आधार ई केवायसी कराने एवं लक्ष्यानुरूप शेष बचे लोगों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए और आधार से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी कहा।
कलेक्टर ने नगर पालिका छतरपुर के वार्ड प्रभारियों को आधार से आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग देने के लिए ई गवर्नेस प्रबंधक एवं पीओडूडा को निर्देशित किया एवं राजनगर अन्तर्गत पंचायत बमीठा की कम प्रगति पर भी सुधार करने, डुप्लीकेट समग्र विलोपन करने, मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने एवं लाईन लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में जनपद नौगांव की टटम पंचायत, अलीपुरा पंचायत की अत्यन्त न्यून प्रगति पर वीसीएम एवं सीईओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण लिया और आंगे और कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने बिजावर की अनगौर पंचायत, गौरिहार की खड्डी, सरवई पंचायत, बडामलहरा सहित बक्सवाहा जनपद पंचायत को भी आयुष्मान कार्ड में और प्रगति बढाने के लिए कहा।
कलेक्टर ने नगर पालिका छतरपुर की 70 प्लस आयुष्मान कार्ड में प्रगति बहुत खराब होने पर कहा कि नप खजुराहो की तर्ज पर ड्राईव चलाकर 70 वर्ष से अधिक लोगो को जो लेकर आएगा उनको ईनाम देकर सम्मानित करें जिससे प्रगति में सुधार होगा। साथ ही जिले के 40 केन्द्रों पर कार्ड बनाने के सेन्टर का पता, बनाने का समय, आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट बनाकर पब्लिक करने के लिए कहा।
नौगांव सीएमओ को एससीएन के जबाव न देने एवं आयुष्मान में खराब प्रगति पर निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के दिए निर्देश-
कलेक्टर ने नगर परिषद् नौगांव की सीएमओ को मात्र 4 सेंटर पर कार्ड बन रहे जिस पर नाराजगी व्यक्त की और लोगों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। कलेक्टर ने नौगांव सीएमओ को 2 एससीएन के जबाव न देने एवं आयुष्मान में खराब प्रगति पर निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही 1 वर्ष के निर्माण कार्यों की जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसी प्रकार अन्य नगर परिषदों को सुधार के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहे आयुष्मान मित्रों की 7 दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बीओसीडब्ल्यू अन्तर्गत जनपद लवकुशनगर सीईओ के अत्यंत न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मॉनिटरिंग करने एवं बडामलहरा, लवकुशनगर, गौरिहार, एवं बिजावर को 20-20 पंचायतों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने उत्कर्ष अभियान में 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए राजनगर, लवकुशनगर, बिजावर एवं बक्सवाहा को अत्यंत न्यून प्रगति पर ग्रामसभा बुलाने एवं कैम्प लगाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए।











