मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

गांधी चौक बाजार पर सज गया दिव्य श्री राम दरबार

झांकी में वनवासी राम का लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने के दर्शन

छतरपुर। चैत्र नवरात्रि आरम्भ होते ही प्रतिपदा से नगर के गांधी चौक बाजार में श्री राम दरबार सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष दिव्य श्री राम दरबार सजाया जाता है। श्री राम नवमीं तक सजने वाले इस दिव्य दरबार में प्रतिवर्ष अलग अलग प्रसंग की झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं को होते हैं। इस वर्ष की झांकी अपने अनूठे प्रसंग के कारण चर्चा में है ।

पुष्पक विमान से लंका से अयोध्या लौटने के प्रसंग के दर्शन-
श्री राम दरबार की भव्य झांकी में वनवासी श्री राम को लंका विजय के पश्चात अपने सहयोगियों के साथ अयोध्या लौटने का दृष्टांत दर्शाया गया है । पुष्पक विमान में श्री राम के साथ जनक नंदनी माता सीता जी, अनुज लक्ष्मण जी, रिक्षराज जामवंत जी, वानरराज सुग्रीव जी एवं लंकापति विभीषण जी की नयनाभिराम प्रतिमाएं जीवंत प्रतीत हो रही हैं । वहीं भगवान के अयोध्या लौटने पर श्री भरत जी, श्री शत्रुघ्न जी के साथ महावीर हनुमान जी उनके स्वागत के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं ।

ख्याति प्राप्त मूर्तिकार दिनेश शर्मा की अद्भुत जादूगरी-
ज्ञात हो कि छतरपुर के ख्याति प्राप्त मूर्तिकार दिनेश शर्मा प्रतिवर्ष इस दिव्य दरबार में अपनी कला से भव्यता लाते हैं। दिनेश शर्मा की अद्भुत जादूगरी को देख कर लोग मूर्तियों में भी सजीव दर्शन करके भगवान को वस निहारते ही रहते हैं। दिनेश शर्मा अपनी कला का जलवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखा चुके हैं साथ ही इन्हें लड्डू गोपाल जी की अष्ट धातु से निर्मित सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। इनके द्वारा बनाई गई देश की सबसे बड़ी श्री लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा छतरपुर के ही श्री लड्डू गोपाल मंदिर में स्थापित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button