छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

छतरपुर। गुरुवार को जिले के ऑडिटोरियम हॉल में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य के लिए गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए पूर्व समिति के प्रबंधक, ऑपरेटर, केंद्र पर तैनात नोडल अधिकारियों एवं सर्वेयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एफसीआई, एनसीसीएफ, एनआईसी के अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला उपार्जन के सभी सदस्य एवं खाद्य, कृषि, राजस्व एवं पंचायत के मैदानी क्षेत्रों के कर्मचारी उपस्थित रहे।











