मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 23 वा पुन्यविवाह समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भेजा बधाई संदेश

मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में आयोजित ‘बुंदेलखंड स्तरीय 23वां कन्यादान समारोह’ में सहभागिता कर नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी नव दंपतियों का जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे। प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नगर के सरदार वल्लभभाई खेल प्रांगण में पंडित गोपाल भार्गव परिवार के नेतृत्व में पंडित अभिषेक भार्गव की देखरेख एवं संचालन में संपन्न हुआ।

रहली विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा, नगर परिषद, शाहपुर, एवं नगर पालिका परिषद रहली एवं समस्त ग्रामीण पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर के गणमान्य नागरिकों जन्म प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओ पत्रकार बंधुओ एवं जनता जनार्दन मातृशक्ति के सहयोग से यह दिव्य भव्य बृहद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्या पुण्य विवाह योजना अंतर्गत कन्या विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के सभी जाति वर्ग के वर वधुओं को एक ही पंडाल के नीचे जयमाला के साथ ही विधि विधान अनुसार विवाह एवं निकाह समझ में एक ही बंधन में बांधा गया।

इस आदित्य सम्मेलन में प्रदेश की मुखिया डॉ मोहनलाल मैं गरिमा में उपस्थिति प्रदान कर बार वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही पंडित गोपाल भार्गव अभिषेक भार्गव एवं उनके समस्त परिवार ने तन मन धन से नगर में होने वाली इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई जो अविस्मरणीय है लगभग 23 वर्षों से यह परंपरा भार्गव परिवार अपना कर्तव्य समझकर निभाता चला रहा है लगभग 32 सौ जोड़ों को इस विवाह में एक सूत्र में बांधा गया।

इस कार्यक्रम में धनंजय गुमास्ता सीएमओ , संगीता मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा, देवराज सिंह लोधी अध्यक्ष, शाहपुर नगर परिषद पीयूष अग्रवाल सीएमओ नगर परिषद शाहपुर मनोज तिवारी प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा अंकित मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत सजरा, शशि चौधरी पत्रकार शक्ति न्यूज़ राहुल लोधी सांसद, लखन पटेल राज्य मंत्री की गर्म में उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन पत्रकार द्वारा किया गया।सामाजिक समरसता का प्रतीक “सामुहिक विवाह समारोह।














