सागर

गढ़ाकोटा के हायर सेकेंडरी स्कूलों में चलाया कॉलेज चलो अभियान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, महाविद्यालय की सुविधाओं और ऑनलाइन प्रवेश की जानकारी से  स्कूलों के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को अवगत कराया

@गढ़ाकोटा- पीएल पटेल। कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के क्षेत्राधिकार में आने वाले हायर सेकंडरी विद्यालयों में 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्राचार्य डॉ. घनश्याम भारती  के निर्देशन में गठित समिति द्वारा अभियान के प्रथम चरण में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा में कॉलेज चलो अभियान चलाया गया।

नोडल अधिकारी आकृति खरे ने नई शिक्षा नीति – 2020 के अंतर्गत मेजर ,माइनर, बहुविषयक विषय ,रोजगार परक शिक्षा, व्यावहारिक  शिक्षा के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान, चॉइस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम एवं बहुआगमन और बहुनिर्गमन की सुविधा को विस्तार से विद्यार्थियों के साथ साझा किया। संयोजक श्रीमती शिम्पी मौर्या ने महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ,स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ,व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पुस्तकालय के बारे में बताया। श्री पुष्पेंद्र वर्मन ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए उपलब्ध पाठ्यक्रमों और सुविधाओं की  विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

श्री भगवत पांडेय ने हितग्राही योजनाओं और  समस्त छात्रवृत्तियों  की जानकारी दी। श्री सचिन चौबे ने ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेने प्रेरित किया। श्री बृजलाल अहिरवार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कक्षा 12वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के पश्चात महाविद्यालय मेंअधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महाविद्यालय भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया। अंत में सभी विद्यार्थियों से कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया। कॉलेज चलो अभियान में स्कूल के स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button