छतरपुर

बड़ी खबर: प्लाईओवर के अभाव में लगातार बढ़ रहे हादसे, आज स्कूटी सवार बुजुर्ग को ट्रक चालक ने रोंदा, हुई मौत

@छतरपुर-आशुतोष द्विवेदी। सिटी कोतवाली के अंतर्गत जवाहर मार्ग पंजाब बैंक के सामने दुर्घनाओं के लिए हाटस्पाट बनता जा रहा है। यहां पर आये दिन सड़क दुर्घनाओं में लोगों की जान जा रही है और सड़क रक्त से लाल हो रही है। शनिवार की दोपहर में भी एक सड़क हादसा प्लाईओवर के अभाव में हो गया और स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर कौशल महाराज की मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजुद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाद मे पहुंचे कोतवाली टीआई के हबाले कर दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद फिर से प्लाईओवर की मांग उठी। और मौके पर मौजूद लोगों ने एक बार फिर से केन्द्रीय मंत्री को जमकर कोसा। जानकारी के अनुसार पंजाब बैक के सामने रहने वाले कौशल महाराज की कपड़े की दुकान बजरिया में है और बह कपड़े की दुकान से स्कूटी क्रमांक एमपी 13 एमए 3234 से अपने घर के लिए रोज की भांति दोपहर 2 बजे के लगभग लौट रहें थे।

जैसे ही उन्होंने पंजाब बैंक के सामने बाले जवाहर मार्ग के कट से अपनी स्कूटी निकालना चाही तभी महोबा रोड़ की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीटी 6542 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर स्कूटी चालक कौशल महाराज को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कौशल महाराज के प्राण पखेर मौके पर उड़ गए। वहां पर मौजूद लोगों ने जैसे ही इस घटना को देखा तो घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गई। भीड़ ने डाईवर को पकड़ लिया लेकिन भीड़ का गुस्सा डाईवर पर टूटता उसके पहले ही कुछ लोगों ने डाईवर को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित पुलिस के हबाले कर दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर से लोगों के रोगटे खड़े कर दिए।

दर्जनों घटनाए हो चुकी पंजाब बैंक के सामने सड़क दुर्घनाए –
पंजाब बैंक के सामने जवाहर मार्ग पर यह पहली सड़क दुर्घटना नहीं है। पहले भी कई बार उक्त स्थान पर सड़क दुर्घनाएं हो चुकी है और सड़क लोगों के लहू से लाल हो चुकी है। बढती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है इन बढ़ती सड़क दुर्घनाओं का एक मुख्य कारण यह भी है कि सड़क के दोनो और हाथ ठेले और ई-रिक्शा खड़े रहते है। लेकिन ट्राफिक पुलिस को इसकी कोई परवाह नही रहती जगह-जगह सड़क पर बने कट भी दुर्घटना का कारण बनते जा रहें है।

शहर में घंटो लगा रहा जाम –
इस सड़क दुर्घटना के बाद घंटो बाहनों का जाम लगा रहा दिन मे कई बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होती है। पठापुर रोड़ के तिराहे पर फलों के ठेले खड़े रहते है। जिस कारण वाहनों को आवागमन में दिक्कत जाती है। पास में ही एक मोटर गैराज भी है और इस गैराज में तमाम वाहन डेण्टिग पेंटिग और सुधरने के लिए आते है जो रोड़ के किनारे खड़े रहते है। इसके अलावा पठापुर रोड़ पर ही एक ट्रासपोर्ट गोदाम है और इस ट्रासपोर्ट गोदाम में आयेदिन ट्रक माल लेकर आते है। यह माल लेकर आने वाले ट्रक भी पठापुर रोड़ पर खड़े होकर माल उतारते है जिससे पठापुर रोड़ के आने जाने वालों को दिक्कत होती है।

कहां गया छतरपुर का प्लाईओवर –
जनता की मांग पर टीकमगढ़ सासंद और केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र खटीक ने दो साल पहले चौबे तिरहा से लेकर महोबा रोड़ तक प्लाईओवर केन्द्र सरकार से स्वीकृत कराया था। यह प्लाईओवर स्वीकृत होकर पास भी हो गया था और सड़क के दोनो ओर निशान भी लगा दिए गए थे। लेकिन प्लाईओवर में व्यापारियो की दुकानें और उनके रहवासी आवास प्रभावित हो रहे थे। इस कारण प्लाईओवर को पूरी तरह से ग्रहण लग गया। कुछ दुकानदारों ने अपने निर्जी स्वार्थो के चलते प्लाईओवर को बलि का बकरा बना दिया और आज स्थिति यह है कि प्लाईओवर के अभाव में रोज सड़के लोगों के खून से लाल हो रही है। केन्द्रीय मंत्री भी चंद्र व्यापारियों के दबाव में आ गए और प्लाईओवर का सपना चकनाचूर कर दिया। आखिर अब जनता केन्द्रीय मंत्री से सबाल कर रही है कि किसके दबाव में आकार प्लाईओवर नहीं बनने दिया।

Related Articles

Back to top button