मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
डॉ. शरद कुमार चौरसिया को बने सिविल सर्जन, मिला अतिरिक्त प्रभार

छतरपुर। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. जीएल अहिरवार के निलंबन होने के बाद आज कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर डॉ. शरद कुमार चौरसिया ईएनटी स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय छतरपुर को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं और अस्पताल में भर्राशाही का आलम निर्मित हो गया था। कलेक्टर के इस आदेश के बाद अब जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार होगा।












