मध्यप्रदेशछतरपुरबिजावरसागर संभाग
हायर सेकेंडरी स्कूल सटई मैं वितरित की गई 180 छात्र / छात्राओ को निः शुल्क साईकिल
मुख्य अतिथि रहे निरंकार पाठक एडवोकेट विधायक प्रतिनिधि एवं जे पी सोनकिया प्राचार्य

छतरपुर। आज हायर सेकेंडरी स्कूल सटई मैं 180 छात्र / छात्राओ को निः शुल्क साईकिल वितरित की गई।संकुल प्राचार्य जे पी सोनकिया ने बताया कि आज साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मैं निरंकार पाठक एडवोकेट विधायक प्रतिनिधि रहे।
जिनके द्वारा सभी छात्र / छात्राओ को साईकिल वितरित की गई।साइकिल पा कर सभी बच्चो को चेहरे खिल उठे।ये छात्र / छात्राये दूर दराज से पैदल या ऑटो से स्कूल पढ़ने आते हैं।आज से सभी बच्चे अपनी अपनी साइकिल से स्कूल पढ़ने आयेगे।निरंकार पाठक ने अपने उदबोधन मैं कहा कि ये बच्चे कल का भविष्य है।सभी बच्चे खूब मन लगा कर पढ़ाई करे।एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य जे पी सोनकिया,निरंकार पाठक,पवन सोनी, पुष्पेंद्र सिंह परमार ,किशोरी लाल दुबे, सहित पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।











