जनता भाजपा के घोटाला राज को उखाड़ फेंकेगी: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने किया जनता का आह्वान, जनसंपर्क के दौरान गिनाए पांच साल के काम

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि 17 नवंबर की तारीख मप्र में बदलाव की इबारत लिखने की तारीख है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह मौका हमें आने वाले पांच वर्षों के भविष्य को लिखने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में भाजपा की सरकार के कारण जनता भ्रष्टाचार और घोटालों से त्रस्त हो गई है।
यह चुनाव हमें इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपना वचन पत्र लायी है जिसमें 100 यूनिट तक की बिजली माफ होगी, 200 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ होगा, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा, महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत हर महीने 1500 रूपए की राशि और बच्चों को हर महीने शिक्षा की छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कांग्रेस को मौका देकर प्रदेश को खुशहाल बनाएं। बुधवार को उन्होंने डेरा पहाड़ी जैन मंदिर, सिंचाई कॉलोनी, नीलकंठ नगर, रेडियो कॉलोनी, सर्वेश्वर मंदिर वार्ड नं.17, दुर्गा कॉलोनी सहित ग्राम पुछी, बूढ़ा, मौराहा और गुरैया का भ्रमण करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।