चंदला विधान सभा से भाजपा प्रत्यासी दिलीप अहिरवार ने किया दर्जनो गॉंवो में जन संपर्क
दिलीप अहिरवार को मिल रहा लोगो का समर्थन

छतरपुर। चंदला विधान सभा से भाजपा प्रत्यासी दिलीप अहिरवार का सघन जनसंपर्क प्रारंभ है जिसमें उनके द्वारा करीब 1 दर्जन गॉंवो में पहुंच कर जन संपर्क किया और भाजपा को वोट करने की अपील करते हुये आशीर्वाद मॉंगा।
भाजपा प्रत्यासी दिलीप अहिरवार ने गौरिहार क्षेत्र के रेवना, अलीपुर, इटौरा, खड्डी, कटरा, पल्टा, जयवरन, संतोष पुरवा, सिसोलर, सहित चंद्रपुर पहुंच कर लोगो से आशीर्वाद लिया। चंदला विधान सभा में भाजपा प्रत्यासी लगातार जन संपर्क कर भाजपा को वोट करने की अपील कर रहे है। क्षेत्र में काग्रेंस प्रत्यासी का क्षेत्र में पांच वर्षो से सतत संपर्क न होने के कारण दिलीप अहिरवार की ओर लोगो का रुझान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दिलीप अहिवार पिछले 5 वर्षो से क्षेत्र में लोगो के बीच पहुंचते रहे है जिसका फायदा अब विधान सभा चुनाव में मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है।