मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

तुरंत निराकरण के साथ राहत पहुचाई विजयराघवगढ़ विधायक ने

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को एक विकास पुरुष भी माना जाता है कहा जाता है की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक कही भी कभी भी मिल जाए या उन तक समस्या पहुच जाए तो उसका निराकरण तुरंत होता है। फिर जब परिवार की बात आ जाए तो फिर निराकरण मे देर दराज कैसी विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र को अपना परिवार मानने वाले विधायक के पास जब छेत्र के लोग पहुचे तो विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उनकी समस्याओं का निराकरण तुरंत कटनी बगले से किया।

संजय सत्येंद्र पाठक का मानना है की परिवार का सदस्य होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है जिसे मै पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहता हू सम्पूर्ण जीवन मै इन पर न्योछावर कर चुका इन्ही के लिए जिना इन्ही के लिए मरना है। मेरा छेत्र मेरा परिवार है। इस विचारधारा के साथ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक समाज हित मे प्रधान सेवक की भूमिका निभा रहे है।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button