मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग
खजुराहो स्टेशन पर मानव तस्करी के विरुद्ध में रे.सु.ब ने अभियान चलाया

खजुराहो। रे.सु.ब. पोस्ट खजुराहो के सउनि अखिलेश कुमार कुशवाहा द्वारा स्टाफ के साथ मानव तस्करी के मद्देनजर खजुराहो स्टेशन व ट्रेनों में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मानव तस्करी से संबंधित कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया। साथ ही ट्रेन में एसीपी न करने के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया व एसीपी करने करने वालों के विरुद्ध की जाने वाले वैधानिक कार्यवाही के संबंध में भी अवगत कराया गयाl

(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)