मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
विद्यालय निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो: पंडित गोपाल भार्गव

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र द्वारा निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइस स्कूल) के भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत भवन की ड्राइंग एवं डिज़ाइन का अवलोकन कर निर्माण कार्य से संबंधित समस्त जानकारी कांट्रेक्टर से प्राप्त की।

निर्माण कार्य में आ रही विलंबता और अवरोध की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश भवन विकास निगम (बीडीसी) के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। चर्चा के दौरान अधिकारियों को कार्य में शीघ्रता, गुणवत्ता एवं सततता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।विद्यालय निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें — यही हमारा निरंतर प्रयास है।











