छतरपुर

मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जलबिहार महोत्सव में मयूर नृत्य,बृज होली आज

छतरपुर। शहर की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत के रूप में विगत 82 वर्षों से स्थापित जलबिहार महोत्सव का आगाज मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण गल्लामंडी में हो चुका है। जलबिहार शोभायात्रा के बाद शनिवार शाम औपचारिक उद्घाटन हुआ जिसमें भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, समाजसेवी मनीष दोसाज, विकास चतुर्वेदी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला उपस्थित रहे तत्पश्चात नन्हें मुन्नें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि श्रवण द्वादशी को भगवान विमान में विराजकर प्रताप सागर पहुंचे जहां उन्होने नांव में बिहार किया । आगामी 14 सितंबर तक के लिए विमान मां अन्नपूर्णा मंदिर में विराजित रहेंगे। महोत्सव के दूसरे दिन बुंदेली संगीत मंडल के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया गया जिसमें लोग भक्तिरस में डूबे दिखे । 6 सितंबर को मेले का औपचारिक उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट स्थिति के रूप में समाजसेवी मनीष दोसाज, विकास चतुर्वेदी व भाजपा मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला शामिल हुए।

सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया तत्पश्चात मां अन्नपूर्णा एवं विभिन्न मंदिरों से पधारे विमान की महाआरती सम्पन्न हुई । मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि मेला हमारे शहर की विरासत है इसको आगामी समय में और अधिक विस्तृत करने का प्रयास करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी भी इससे जुड़े। उन्होंने एवं अन्य अतिथियों ने मेला समिति को मेला संचालन के लिए अपनी ओर से राशि प्रदान की । स्वागत भाषण संरक्षक प्रभात अग्रवाल, आभार संरक्षक प्रदर्शन राकेश रूसिया व संचालन महासचिव सौरभ तिवारी ने किया।

समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता सोनू ने बताया कि मंचीय कार्यक्रम के उपरांत स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, बृज की होली व अन्य शानदार प्रस्तुतियां होंगी ‌जिसमें समस्त शहरवासी आमंत्रित हैं ।

Related Articles

Back to top button