सागर

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में सम्मान समारोह तथा व्याख्यानमाला आयोजित

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वावधान में एक व्याख्यानमाला भी आयोजित हुई। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने की तथा संचालन डॉ० खुशबू त्रिपाठी ने किया। प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ० भारती ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपने कौशल को विकसित करना चाहिए। भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत हिंदी का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप विषय पर भी डॉ० भारती द्वारा व्याख्यान दिया गया । डॉ० रेखा राय ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा की विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए। तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा वृक्षारोपण के अंतर्गत पारिजात, आम, गुलमोहर,शीशम के पौधे लगाए गए।

व्याख्यान माला, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा सम्मान समारोह के इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० राजेंद्र खरे, डॉ० विकास कुमार सोनी, डॉ० प्रिया तिवारी, डॉ अंजली दुबे, डॉ० रेखा राय, डॉ० शादाब अनवर, डॉ० दीपिका तिवारी, डॉ० पुष्पेंद्र पाठक के साथ नितेश नामदेव, धन सिंह गौड़, जितेंद्र पटेल, नितेश गौड़, सौरभ नेमा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button