छतरपुर

पुरानी रंजिश के चलते दबंग ने दलित किसान और उसके बेटे को पीटा

मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, पीडि़त की रिपोर्ट पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज

छतरपुर। जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदौराकलां में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने दलित किसान और उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट की विभिन्न धाराओं का मामला पंजीबद्ध किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रकाश बम्होरी अंर्तगत ग्राम बदौरा कलां का छोटे अहिरवार पुत्र चुनवाद अहिरवार उम्र 55 वर्ष खेती किसानी का काम करता है। विगत 26 अगस्त की रात्रि करीब 09 बजे वह अपने घर के बाहर दरवाजे के पास खाना खा रहा था तभी गांव का अमर सिंह यादव पास में खड़े फिंगर वाले ठेला के पास फिंगर लेने आया और पुरानी बुराई के चलते किसान छोटे अहिरवार को गालियां देने लगा। जब किसान छोटे ने गाली देने से मना किया तो आरोपी अमर सिंह उससे लिपट गया और उसे जमीन पर पटक दिया। विवाद का शोर सुनकर छोटे अहिरवार का बेटा जीतेन्द्र अपने पिता को बचाने के लिए आया तो अमर सिंह ने उसके बेटे जीतेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। मौके पर अमर सिंह का लडक़ा हिमांशू भी आ गया और उसने जाति सूचक गालियां देकर हाथ में लिए ईंट छोटे अहिरवार के सिर में मार दी जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।

मौके पर गांव के ही देवराज चतुर्वेदी व अशोक अहिरवार ने घटना देखी व बीचवचाव किया। आरोपी पिता-पुत्र जाते-जाते धमकी दे गए कि पुलिस थाना में रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट की घटना में छोटे अहिरवार के सिर में जबकि उसके बेटे जीतेन्द्र के बांए कंधा में व बाये पैर में चोट आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकाश बम्हौरी थाना प्रभारी सुमित सुमन ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध धारा 296,115 (2), 118 (1), 351 (2) 3(5) बीएनएस, 3 (1)द, 3 (1)ध,3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी सुमित सुमन के अनुसार मामले की विधिवत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button