फुटपाथ को अवरोधरहित बनाने के निर्देश: कलेक्टर कलेक्टर ने देरी रोड से आकाशवाणी होते हुए छत्रसाल चौक तक पैदल निरीक्षण किया
सड़क पर गिट्टी, मुरम एवं रेत पड़ी है तो जब्त करने के निर्देश, अवैध अतिक्रमण करने वालो की जब्त हुई सामग्री

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने रविवार को छतरपुर शहर देरी रोड से आकाशवाणी होते हुए छत्रसाल चौक तक पैदल निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने सीएमओ एवं स्वच्छता निरीक्षक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एवं वार्डों में सफाई एवं स्वच्छता संवाद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा लोगों को समझाए की कचरे को खुले में नहीं फैंके। कलेक्टर ने सड़कों के जहां फुटपाथ में मरम्मत की अवश्यकता है, वहां मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ अवरोध रहित हो, जिससे कि पैदल चलने वाले बुजुर्गजन, दिव्यांग और महिलाओं को आने जाने में असुविधा न हो। फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है तो तत्काल हटाएं और सामग्री को जब्त करें। कलेक्टर ने रोड पर पड़ी गिट्टी, मुरम एवं रेत आदि को भी जब्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशन में नगरपालिका की टीम द्वारा बार बार समझाइस देने पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से रोड पर किए अतिक्रमण को नहीं हटाने पर सामग्री को जब्त किया गया। कलेक्टर ने गुटखा, सिगरेट आदि स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक सामग्री की ब्रिकी नहीं करने की समझाइस दी। साथ ही सीएमओ को निर्देशों को अवहेलना करने वालो और कचरा फैलाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।