पहले मतदान को यादगार बनाने रोपे पौधे: जिले के फर्स्टटाइम वोटर्स में मतदान को लेकर उत्साह
जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में फ्रूट फॉरेस्ट में किया पौधारोपण

छतरपुर। छतरपुर जिले के फर्स्टटाइम वोटर्स में विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले मतदान को यादगार बनाने के लिए फर्स्टटाइम वोटर्स ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. की उपस्थिति में रविवार को छतरपुर शहर के देरी रोड पर स्थित फ्रूट फॉरेस्ट में पौधे रोपे। साथ ही पहली बार मतदान करने वाले नये मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया। कि वे भी अपने प्रथम मतदान को यादगार बनाएं और लोकतंत्र को उत्सव में वोट डालकर भागीदार बनें।
इसमें नये मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पौधा रोपकर सभी युवाओं से 17 नवंबर को मतदान करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर ने स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई। नये युवा मतदाताओं के साथ-साथ अन्य मतदाताओं ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान तहसीलदार रंजना यादव, नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, डीपीओ राजीव सिंह, सिटी मैनेजर सीपी गुप्ता सहित मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।