दमोह
कसाई मंडी के नामजद 9 कसाईयों का निकाला जुलूस

दमोह@शिवलाल। शहर में विगत दिनों कसाई मंडी क्षेत्र में भैंस के बच्चे की हत्या के नामजद करीब 9 आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर पैदल जुलूस निकाल न्यायालय पेश किया। पुलिस अधीक्षक श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया और सीएसपी एचआर पांडे के निर्देशन में टीआई कोतवाली मनीष कुमार सहित पुलिस बल की करवाई।












