महाविद्यालय में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती का स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ
गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा में डॉ० एस०एम० पचौरी के मुख्य आतिथ्य तथा प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार “जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान” विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित हुई। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के पूर्व प्राचार्य डॉ०संजीव दुबे तथा नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी थे।

गणमान्य अतिथियों में आद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०मनीष रिछारिया, राघवेंद्र दुबे, नीलेश दुबे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे ने किया। इस समारोह में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने का मार्गदर्शन भी अतिथियों द्वारा मंच से दिया गया। महाविद्यालय स्टाफ ने भी डॉ० भारती का शाल, श्रीफल तथा पुष्पमाला से सम्मान किया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस तथा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ०एस०एम० पचौरी ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, दिन प्रतिदिन नवाचार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में गुरुजनों से पढ़कर विद्यार्थी अपने कैरियर को उज्ज्वल बनाएं। श्री मनोज तिवारी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण तथ्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे। डॉ०संजीव दुबे ने जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की चर्चा की तथा महाविद्यालय को सुचारू संचालित करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।












