मध्यप्रदेशछतरपुरबक्स्वाहासागर संभाग

विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन

छतरपुर। आज यहां अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा एक निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी मे आयोजित कैम्प का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए पुन्यार्जक परिवार अजय बबीता जैन ने तरुण मित्र परिषद द्वारा गत 50 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद ने नैनागिरी सिद्धक्षेत्र मे दिव्यांग कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेन्द्र कुमार व पुष्पा जैन की स्मृति मे उनकी सुपुत्रियां बबीता, मंजू व पूनम जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 57वें दिव्यांग कैम्प मे 3 1 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते ) स्टिक, व न श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया जो दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 18 मई को यहीं वितरित किए जांएगे।

इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन, अजय जैन व बबीता जैन, श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी क्षेत्र के ट्रस्टी पं. अशोक जैन, पार्षद मनीष जैन, गोल्डी जैन, एडवोकेट नीरज जैन आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत मे परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कैम्प को सफल बनाने हेतु संयोजक समकित जैन, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद बुंदेलखंड प्रांत के अध्यक्ष अंकित जैन , श्री सिद्धचक्र महामंडल विधानकर्ता परिवार, बड़ागांव, श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र के अतिरिक्त प्रमुख सहयोगी अजय कुमार व बबीता जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button