दमोह

स्कूल जाने वाला रास्ता कीचड़ से बदहाल, छात्रों को भारी परेशानी से जूझ रहे है

दमोह@शिवलाल। जिले के जनपद पंचायत ग्राम पंचायत खजरी में स्थित शासकीय स्कूल से लेकर टपरियों तक जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से सदाबहार कीचड़ से भरा रहता है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में आम नागरिक तथा विशेष रूप से छोटे-छोटे स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं। कीचड़युक्त रास्ते के कारण बच्चों को स्कूल पहुँचने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कई बार फिसलने व चोट लगने की भी आशंका बनी रहती है।

गांव के निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शासन-प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मार्ग की मरम्मत या सुधार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात हो या धूप, रास्ते की स्थिति हमेशा बदहाल रहती है, जबकि यह स्कूल तक पहुँचने का एकमात्र मार्ग है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पुनः निवेदन किया है कि स्कूल के छात्रों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग का तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में अनावश्यक बाधाओं का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button