नये वर्ष के उमंग के साथ भक्तो का उमडा जन सैलाब
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे अथाह जन सैलाब भोलेनाथ की हुई जय जय कार

कटनी। विजयराघवगढ़ आस्था विश्वास का केंद्र माना जाने वाला निलकंठेशवर भक्ति धाम मे कल नये वर्ष को लेकर भारी जन सैलाब उमडा । आस्था और विश्वास का केंद्र माना जाता है निलकंठेशवर भक्ति धाम जहा पर भक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं और महादेव सभी की मुदाते पुरी करते हैं।
अमीर हो या गरीब नेता हो या अभिनेता अधिकारी हो या कर्मचारी सभी बाबा की चौखट पर अपना सर झुकाते है। सभी के पालन हार देवो के देव महादेव सर्व शक्ति शाली देवो मे एक माने जाते हैं। इसी आस्था विश्वास के साथ हर भक्त निलकंठेशवर भक्ति धाम पहुंचता है। नये वर्ष की खुशियो के साथ महादेव का आशिर्वाद ग्रहण कर्ता है। निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर ने सभी जन सैलाब के जल पान की व्यवस्था कराई तथा सभी लोग महादेव के दर्शन प्राप्त कर सके इस लिए सुरक्षा जवानो को लगाया गया था भक्तो ने महादेव की जय जय कार से जय घोष किया।
संचालक बाबू ग्रोवर ने बताया की भक्त आस्था के साथ निलकंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी पहुच कर महादेव के साथ विराजमान रामदरवार श्रीगणेशजी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर दर्शन फल प्राप्त करते हैं इस लिए भक्तो को कोई परेशानी न हो इस लिए निलकंठेशवर भक्ति धाम कमेटी के सभी सहपाठी जन इस व्यवस्था मे तत्परता के साथ मोजूद रहते है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











