मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
युवक ने हाथ की नश काटी फिर फाँसी लगाई

बमीठा। शांतिनगर बमीठा के रहने वाले बाबूलाल कुशवाहा पिता मल्ली कुशवाहा उम्र 19 वर्ष ने दोपहर बाद अपने घर के दरवाजे बन्द कर शराब पी उसके बाद बाह हाथ की नश को ब्लेट से काटी फिर घर के अन्दर पाइप से साड़ी का फंदा गले मे लगाकर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
बाबूलाल कुशवाहा की माँ जम्मू में मजदूरी करती है बाबूलाल अकेला रहता था बाबूलाल के मामा ने रात्रि 9 बजे खाना खाने के लिए बुलाने गया तो घर के दरवाजे बंद थे आवाज लगाने पर कोई नही बोला फिर उसने रोशनदान से झांककर देखा बाबूलाल फाँसी पर लटका था पुलिस को सूचना दी आज सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए राजनागर भेजा
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











