दमोह
ऑटो रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

@दमोह शिवलाल। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई चौंच और हथनी के पास तेज रफ़्तार ऑटो रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीरथ सिंह आनु निवासी की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया।

मौके पर नोहटा थाने से प्रधान आरक्षक दीपक सहित 112 डायल पहुंची है. वहीं ऑटो रिक्शा में सवार भूपेंद्र ठाकुर पिता अर्जुन उम्र 45 वर्ष दमोह का बताया गया है.जैसे ही यह घटना घटित हुई, मौके पर एन. एच.आई. (नेशनल हाईवे) 1033 एंबुलेंस चंद्रभान सिंह, देशराज, अभिषेक ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर चक्रेश चौधरी,ऐश्वर्य,मधुर जैन और कौशिकी के द्वारा इलाज किया जा रहा है।











