मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

बड़ी खबर: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर@चौधरी शशि कुमार कुर्मी। रहली विकासखंड की छिरारी के मदनपुर प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरने पर दो छात्राओं को चोट आने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, बीआरसी आर डी अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री पी.के.दास, उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र रहली राजेन्द्र वैद्य, प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुरा श्रीमति रश्मि बनवारिया, को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

कलेक्टर संदीप जी आर ने नोटिस में कहा की समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक /माध्यमिक शाला जो जीर्ण-शीण, क्षतिग्रस्त स्थिति में हो उनको तत्काल गिराने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही न किए जाने के कारण दिनांक 24.06.2025 को प्राथमिक शाला मदनपुरा विकासखंड रहली के भवन की सीलिंग का प्लास्टर गिर जाने के कारण 2 बच्चे घायल हो गये हैं। उपरोक्त कृत्य स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण की श्रेणी के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है।

कलेक्टर ने निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरतने पर बताओं नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है। कारण बताओं नोटिस का प्रतिउत्तर 03 दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है, प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं होने अथवा समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं।
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर

Related Articles

Back to top button