महाविद्यालय में निःशुल्क पुस्तकें और स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गढ़ाकोटा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग योजनांतर्गत नि:शुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित अभिषेक भार्गव, विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका गढ़ाकोटा, शमिक कुमार शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष, शाहपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जी.एस भारती उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. सिन्हा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना,सरस्वती पूजन और स्वागत गीत के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक कु.आकृति खरे ने किया। पं. श्री अभिषेक भार्गव जी ने विद्यार्थियों से युवा संवाद स्थापित कर कॉलेज संबंधी समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।
मनोज कुमार तिवारी जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि नि:शुल्क पुस्तकों का यदि उपयोग हो जाए तो वास्तव में म. प्र. शासन की योजना सफल हो जाएगी। श्री शमिक कुमार शर्मा जी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित और मार्गदर्शित किया । डॉ.जी.एस. भारती जी ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री मनीष जैन ,श्री अनिल कोरी ,श्री दीपक बर्मन ,श्री विवेक साहू, समस्त सम्माननीय पत्रकारगण ,समस्त महाविद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । आभार पुस्तकालय विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ पटेल ने माना।