दरोगा की प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक ने जहर खाकर दी जान

उत्तरप्रदेश। मैनपुरी जनपद के भोगांव में यूपी पुलिस के दरोगा की प्रताड़ना से तंग युवक ने आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने युवक का शव पुलिस चौकी पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि दरोगा ने चौकी पर ले जाकर युवक की पिटाई की थी, इसके बाद रुपये लेकर छोड़ा था। कार्रवाई काआश्वासन मिलने के बाद शाम को परिजन अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गए। एसपी ने आरोपों की जांच की बात कही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा निवासी अहमद रजा उर्फ सल्लू ने बृहस्पतिवार की शाम गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल ले गए थे। उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को परिजन ने अहमद का शव आलीपुर खेड़ा चौकी के बाहर रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकी पर तैनात दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर ही अहमद ने खुदकुशी कर ली। मृतक की बहन शहनाज, पिता मोहम्मद गनी ने बताया कि 16 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर चौकी पर रखा। उस पर तमंचा बरामद दिखाया गया। उसकी पिटाई की गई और दरोगा ने 60 हजार रुपये लेने के बाद थाने भेजा। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। सात नवंबर को अहमद वैन खड़ी कर घर आ रहा था। तभी चौकी इंचार्ज ने फिर गिरफ्तार कर लिया और चौकी पर ले जाकर पीटा। आरोप है कि उसे काफी टॉर्चर किया गया। छोड़ने के लिए फिर से रुपये मांगे गए। दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर अहमद ने जहर खाकर जान दे दी।
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि लव जेहाद के एक मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, उनकी गंभीरता से जांच की जाएगी। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।