छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
विकास और सेवा के लिए कमल के आगे का बटन दबाकर भाजपा को जितायें: ललिता यादव
भाजपा प्रत्याशी ने भगवान झूलेलाल को नमन करके लिया सिंधी समाज के लोगों का आर्शीवाद

छतरपुर। चंद्र के त्योहार के मौके पर सिंधी समाज की एक सामाजिक बैठक में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने भगवान झूलेलाल को नमन करके सिंधी समाज के लोगों का आर्शीवाद लिया है। इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाकर छतरपुर से हर हाल में भाजपा को जिताने का भरोसा दिया है।
सिंधी समाज के लोकप्रिय व्यवसायी समाजसेवी शंकर सिंधी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णनीय सामाजिक क्षति हुई है। उन्होंने सभी लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामना दी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर हाथ जोडकर सभी से राम-राम की। वर्ष 1999 का जिक्र करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि उस समय मैं नगर पालिका अध्यक्ष बनी थी, उस समय सिंधी समाज की धर्मशाला के पास नाले के कारण बडी अव्यवस्था थी। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब विकास कार्य के लिए राशि नही ंदी जाती थी। फिर भी उस समय मैने प्राथमिकता से यहां के नाले और सडक का निर्माण इतने गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया कि वे आज भी यथावत हैं। आपके आर्शीवाद से मैने एक बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार विधायक बनकर अपकी सेवा की है। भाजपा सेवकों की पार्टी है आपकी अपनी पार्टी है। इसलिये मेरा आपसे निवेदन है कि 17 नवंबर को भाजपा के कमल के आगे का बटन दबाकर विकास और सेवा के लिए छतरपुर में कमल खिलायें। 

वर्ष 2003 से पहले ंकांग्रेस सरकार के समय की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय लोग गडढों मंे सडक खोजकर बडी मुश्किल से चल पाते थे। बिजली केवल नाम के लिये मिलती थी, बिजली के लिए आए दिन आंदोलन होते थे। गुडागर्दी के कारण अपराध इतना ज्यादा था कि दुकान बंद करके घर जाते व्यापारियों और आमजन को लूट लिया जाता था, वसूली की जाती थी। मैैं ये कहना चाहती हूं कि जैसे नेता होते हैं वैसी ही व्यवस्था मिलती है। अब देखिये देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो अपराध करने वाले गुण्डे मवाली जेल में हैं, लोग भयमुक्त माहौल में जी रहे हैं।
इस मौके पर सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम आडवानी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी लालू लालवानी, जयकुमार वाधवानी, श्याम बाधवानी, रूप लालवानी, मनोज फूलवानी, श्रीमती उषा रतनानी, मनीषा पंजवानी, शीला आडवानी, ममता लालवानी सहित बडी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने छतरपुर से हर हाल में कमल खिलाने का संकल्प व्यक्त किया है। कार्यक्रम का संचालन लालू लालवानी ने किया, अंत में आभार राजेश रतनानी ने जताया।