महाराजपुरछतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित के विधायक प्रतिनिधि का गरीब किसान को गाली गलौज कर धमकाते वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शी के बताये अनुसार विधायक प्रतिनिधि कट्टा लेकर धमकाने पहुंचे गरीब किसान को ग्राम उर्द मऊ वीडियो वायरल, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी चरम पर उर्दू मऊ का बताया जा रहा वायरल वीडियो

छतरपुर। जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित तो बड़े बड़े वादे जरुर करते हैं वहीं पर उनके विधायक प्रतिनिधि गरीब दलित किसान परिवार को ग्राम उर्द में जबरन जमीन पर विवाद कर धमकाते नजर आ रहे है वहीं पर विधायक प्रतिनिधि की गाड़ी में नेम प्लेट लगाकर रौब जमाने गुन्डा गिर्दी करते नजर आ रहे है।
वहीं पर प्रत्यक्ष दर्शी का कहना है कि कट्टा लेकर आये थे विधायक प्रतिनिधि और उनके साथ एक और युवक था जब विधायक प्रतिनिधि ही गरीब किसानों पर अत्याचार करेगा तो गरीब जनता अपना दर्द किसे सुनायेंगी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी की मुशिबते बढ़ती नजर आ रही है हालांकि शक्ति न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता को प्रमाण नहीं मानते!











