मध्यप्रदेशछतरपुरलवकुशनगरसागर संभाग
लवकुश नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेंरी में चली गोली मामला संदिग्ध

छतरपुर। दो लोगों की बर्चस्व की लड़ाई में मासूमों को लग रही गोली, मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे मुडेरी निवासी एक युवक ने आशंका जताई थी कुछ लोग उसे फर्जी केस लगवा सकते हैं अब वह आशंका सत्य होती हुई दिखाई दे रही है जहां पर आज लवकुशनगर के ग्राम मुंडेरी में गोली चली है और युवक का खुलेआम नाम लिया जा रहा है ऐसा मालूम प्रतीत हो रहा है कि यह घटना बनावटी है और एक षड्यंत्र के तहत गोली मारी गई है अब देखना होगा कि जिले के पुलिस कप्तान क्या इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हैं या फिर मामले को जांच में लेकर इन फर्जी केस लगवाने बालों पर ही उल्टी एफआईआर दर्ज करेंगे जिससे फर्जी केस लगवाने वालों के हौसले बढ़ ना पाए!https://youtu.be/4U0urBuo4c4?si=OK-CcpppjvTuXS8Z