छतरपुरमध्यप्रदेश
पोलिंग पार्टियों का थर्ड रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 कराए जा रहे हैं। जिले में मतदान 17 नवम्बर को होगा। इस संबंध में आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में पोलिंग पार्टियों का थर्ड रेण्डमाईजेशन किया गया। तदानुसार मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए गुरूवार को रवाना होंगे। रेण्डमाईजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर., चुनाव प्रेक्षक के. कन्ना बाबू, राजेश मीणा, कृष्णेन्दु साधुखान, एसपी अमित सांघी, उप जिला निर्वाचन नमः शिवाय अरजरिया, आरओ एवं एआरओ उपस्थित थे।