छतरपुरमध्यप्रदेश
आपके अमूल्य मतदान के लिए आभार: आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया)

छतरपुर। आज आपने लोकतंत्र के इस महापर्व पर घर से निकलकर उत्साह पूर्वक मतदान किया इसके लिए आपका ह्रदय से आभार। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण भरोसा है आपका एक एक वोट मप्र की व्यवस्था परिवतर्न में सहयोगी बनेगा।छतरपुर विधानसभा में कांग्रेस के प्रति आपका अतुलनीय प्रेम दिखा है।आपके आशीर्वाद और स्नेह की ताकत पर हम विजयी होंगे।
आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद पुनः आभार। सदैव आपका- आलोक चतुर्वेदी(पज्जन भैया)