छतरपुरमध्यप्रदेश
रोड पर चार पहिया वाहनों साथ तोड़फोड़ के वायरल वीडियो के संबंध वस्तुस्थिति का पता कर छतरपुर पुलिस नें किया खंडन

छतरपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म whatsapp, facebook में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वाहनों के साथ तोड़फोड़ की जा रही है। एवं उक्त वीडियो लवकुश नगर एवं खजुराहो, राजनगर से संबंधित बताया जा रहा है।
उक्त वायरल वीडियो के संबंध में छतरपुर पुलिस की वस्तुस्थिति यह है कि काफिले के वाहनों के साथ तोड़फोड़ संबंधी ऐसी कोई घटना छतरपुर जिले में नहीं हुई है एवं वीडियो वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं नगर के नाम के आधार पर प्रदर्शित यह हो रहा है कि यह अन्य स्थान का वायरल वीडियो है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल इस वीडियो का छतरपुर पुलिस खंडन करती है।