छतरपुर

छतरपुर पुलिस द्वारा सीलिंग पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों, जन चौपालों तथा विभिन्न मंचों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं सड़क दुर्घटनाओं व साइबर अपराधों से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत द्वारा सीलिंग पब्लिक स्कूल छतरपुर में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, गति सीमा का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण बातें समझाई गईं। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता और संयम को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया।

छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, बैंक कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी प्रोफाइल बनाना, साइबर बुलिंग तथा ऑनलाइन गेम्स या ऐप्स के माध्यम से ठगी जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचाव के लिए किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी निजी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने, सोशल मीडिया की गोपनीयता सेटिंग्स सुरक्षित रखने, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने तथा किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि या धोखाधड़ी की सूचना तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in , हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम पुलिस थाने में देने की सलाह दी गई।

थाना यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़क और साइबर दोनों ही क्षेत्रों में जागरूकता एवं सतर्कता ही सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय है। छात्रों से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवारजनों व मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Related Articles

Back to top button