विस्फोट से मॉडल कॉलेज की हिली दीवारें, खिड़कियां हुईं धराशाई, टला बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश। दमोह के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले बरपटी गांव में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए गए करीब 90 किलो विस्फोटक को मंगलवार शाम नष्ट किया था। धमाका इतना जोरदार था कि आधे शहर के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। वहीं, समीप ही संचालित होने वाले शासकीय मॉडल कॉलेज की दीवारें हिल गईं और कई खिड़कियां धराशाई हो गईं। इसके अलावा बहुत सी खिड़कियों के कांच फूट गए।
आपको बता दें कि मंगलवार शाम अचानक से जमीन में कंपन होने के कारण लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ और सोशल मीडिया पर लोग इस बात की पुष्टि करने लगे कि आखिर भूकंप कहां आया है। लेकिन कुछ ही देर में वह वीडियो भी सामने आ गया, जिसमें पुलिस की बीडीएस टीम के द्वारा न्यायालय के निर्देश पर उस विस्फोटक को नष्ट किया, जिसे बड़े पुल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जब्त किया गया था। न्यायालय के निर्देश पर दमोह पुलिस और सागर की बंब स्कॉड टीम के द्वारा बरपटी गांव में 90 किलो विस्फोटक को नष्ट किया था, जिसका धमाका इतना तेज था कि आसपास का क्षेत्र दहल गया और लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ।
जानकारी में मॉडल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य केके दुबे ने बताया कि मंगलवार को पुलिस के द्वारा जिस विस्फोटक को नष्ट किया है। उसके धमाके में 15 से अधिक खिड़कियों के कांच फूट गए और कई खिड़कियां अपने स्थान से निकल गईं। जहां धमाका हुआ, उससे महज दो सौ मीटर की दूरी पर यह मॉडल कॉलेज है। बिल्डिंग को कितना नुकसान हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं ली है। लेकिन निरीक्षण कराया जा रहा है।