पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने की मासिक अपराध की समीक्षा

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन छतरपुर में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा एवं विधानसभा निर्वाचन मतगणना ड्यूटी हेतु की बैठक। अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी को लंबित गंभीर अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायतों के निराकरण एवं गुमशुदा एवं अपहृत/अपहृता की अति शीघ्र दस्तयाबी, इनामी बदमाश, गिरफ्तार वारंटी, स्थाई वारंटीयों की पतारशी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न करवाने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना ड्यूटी हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
यातायात के विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रथक प्रथक चेकिंग पॉइंट पर यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम, एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।











