उत्तरप्रदेश
दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन

उत्तरप्रदेश। बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोबा जिले में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन सिद्ध श्री पारा बाबा के स्थान पर ग्राम बरभौली में दिनांक 30 नवंबर व 1दिसंबर 2023 को होना है। अतः आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
निवेदक- तेज प्रकाश शिवहरे (तेजा भाई) जिला मंत्री भाजपा/सदस्य जिला पंचायत महोबा।
ब्यूरो प्रमुख- अखिलेश शिवहरे महोबा