मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 1 अगस्त को, पंजीयन की अंतिम तिथि 18 जुलाई

छतरपुर। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 1 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में जिले के कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पर्यटन एवं संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इस क्विज प्रतियोगिता की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी ने बताया कि प्रत्येक स्कूल से एक टीम आमंत्रित है। 1 अगस्त 2025 को लिखित परीक्षा के बाद 6 टीमें चयनित कर उसी दिन मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया जाएगा। इन चयनित 6 टीमों को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिलेगा। क्विज मास्टर नीरज कुमार खरे ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीयन ऑनलाइन प्रारंभ हो चुके हैं। जिनकी अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है। सभी शासकीय, अशासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल अपने-अपने विद्यालय के तीन छात्रों की एक टीम का पंजीयन निर्धारित तिथि के पूर्व पर्यटन बोर्ड पोर्टल पर करा सकते हैं। पंजीयन की लिंक प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है।

Related Articles

Back to top button