खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चहरे

नौगांव। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र नौगांव में विकास खंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल कूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे विकास खंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीआरसीसी अनुराग खरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एमआरसी श्रीमती शकीला खान के द्वारा दिव्यांग छात्रों की रंगोली, चित्रकला, लूडो, कैरम, चेयर रेस, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं।जिसमे एम आर सी योगेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका श्रीमती कमलेश राजा ने सहयोग प्रदान किया।उक्त प्रतियोगिताओं में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया।विजेता छात्रों के साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
आयोजन में बीएसी दिनेश तिवारी,सीएसी अनंत चतुर्वेदी,मुन्ना लाल राय, वेद प्रकाश पटेरिया,राजेश गुबरेले,लवकुश त्रिपाठी,कैलाश अहिरवार आदि ने सहयोग प्रदान किया।