विधानसभा निर्वाचन मतगणना के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु छतरपुर नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च
आम जनमानस से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की अपील

छतरपुर। विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छतरपुर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान मतगणना परिसर एवं संपूर्ण छतरपुर नगर के मार्गो, समस्त चौराहों, सागर रोड, नौगांव रोड, महोबा रोड, पन्ना रोड, देरी रोड, सटई रोड एवं विभिन्न मार्गों, बस स्टैंड, बाजार परिसर तथा नगरीय क्षेत्र का भ्रमण करते हुवे मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे | साथ ही नगर के समस्त नागरिकों को सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया।
फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, थाना कोतवाली प्रभारी श्री अरविंद कुजूर, थाना सिविल लाइन प्रभारी श्री कमलेश साहू, थाना ओरछा रोड प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी अजाक श्री रूप सिंह , महिला थाना प्रभारी श्रीमती अंजलि उदैनिया, यातायात प्रभारी श्री दलवीर सिंह मार्को, सूबेदार नृपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल मौजूद रहा।