छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बाईक सवार बदमाशों ने की हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, हुए फ़रार

छतरपुर। जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के टोरिया मोहल्ला में बाईक सवार बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने का मामला सामने आया है। जहां इस घटना का वीडियो वहां लगे CCTV में कैद हो गया। मामला शाम, 7.30 के आस पास की है
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोरिया मोहल्ला वार्ड नंबर 4 की है। जहां गोस्वामी चक्की के सामने दो बाईक सवार अवैध हथियारों से लैश होकर आये और हवाई फायरिंग करने लगे इसी बीच उनका हथियार खराब (कारतूस फंस) हो गया जिसे 2 मिनिट तक निकालने का प्रयास करते रहे पर वह नहीं निकला जिसके बाद वह बाईक से फरार हो गये। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहसत और सन्नाटा पसरा रहा। तो वहीं घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है घटना का लाइव वीडियो वायरल।