सागरमध्यप्रदेशसागर संभाग

रहली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने नकारात्मकता को नकारा है, पंडित गोपाल भार्गव 72 हजार वोटो से हुए विजयी

गढ़ाकोटा। 2023 विधानसभा चुनाव में गोपाल भार्गव 72000 से अधिक मतों से हुए विजयी। ज्ञात हो पंडित गोपाल भार्गव नवमी बार अपराजेय विधायक घोषित हुए,17 नवंबर को रहली विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न की गई जिसका परिणाम 3 दिसंबर 2023 को विजय प्रमाण पत्र सहित प्राप्त हुआ, सागर मुख्यालय से गढ़ाकोटा जन्मस्थली आते समय जगह-जगह श्री भार्गव जी का आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन पुष्प हार पहना कर किया गया यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा रहली विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं शहरी नगरीयआंचल से बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया में पंडित अभिषेक भार्गव का कुशल नेतृत्व श्रीमती शिल्पी अभिषेक भार्गव का क्षेत्र की महिलाओं लाडली बहनों , से जनसंपर्क, के के खरे का कुशल संचालन एवं क्षेत्र की कमजोर स्थिति को संभालने में किया गया कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं का एवं क्षेत्र के नगरीय ग्रामीण अंचल के हर वर्ग के मतदाता एवं पत्रकार बंधुओ का मतदान में सहयोग अविस्मरणीय रहा।

पंडित भार्गव जी ने नगर के मुख्य बस स्टैंड के प्रांगण में हुए आत्मीय स्वागत समारोह में निर्वाचन में सहयोगी रहे रहली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कर्मचारी अधिकारी शिक्षक मजदूर युवा शक्ति महिला शक्ति
लाडली बहनों का आभार प्रकट किया अपने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि मेरा पुनर्जन्म होता है तो मैं अपनी इसी जन्मस्थली कर्म स्थली गढ़ाकोटा में पक्षी बानू तो यही रहूं और मछली बनी तो इसी सुनार नदी की मछली बनू आपके इन शब्दों को सुनकर श्रोतागण भाव बिहोर हो गए।

अब रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास डबल इंजन की सरकार की मदद से डबल ऊर्जा एवं शक्ति से किया जाएगा, अब रहस् मेला शिक्षा स्वास्थ्य स्मार्ट गांव नगर सड़क पुल पुलिया बाध प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन समस्त कार्यों को तीव्र गति से किया जाएगा कोई भी बैर भाव वै मनुष्यता आपसी मनमुटाव नहीं रहेगा चुनाव समाप्त हो गए अब विकास की गंगा क्षेत्र में बहेगी,। रहली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भार्गव जी की रीति नीति विकास कार्यों से प्रभावित होकर रहली विधानसभा क्षेत्र के विकास, जनजीवन में खुशहाली 24 घंटे मदद क्षेत्र में समरसता के लिए किये गया कार्यो को देखकर वर्ष 2023 में मतदान किया एवं अपराजेय विधायक श्री भार्गव जी को नवमी बार बनाया ग्राम सजरा के समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्री भार्गव जी को स परिवार हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।

(गढ़ाकोटा से रिपोर्टर पुरुषोत्म लाल पटेल की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button